Punjabधर्म

Punjab : कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने दी श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई

Best Wishes of Prakash Parv : पंजाब के राजस्व, पुनर्वास, आवास निर्माण, शहरी विकास और जल आपूर्ति एवं सैनिटेशन मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर हार्दिक मुबारकबाद दी है।

अपने बधाई संदेश में कैबिनेट मंत्री मुंडिया ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी मानवता के रहबर थे जिनकी ‘किरत करो, नाम जपो और वंड छको’ की शाश्वत शिक्षाएं आज के समय में भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। मुंडिया ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने भ्रम और भेदभाव से मुक्त जाति-प्रथा रहित समाज की परिकल्पना की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने मानवता को नए विचारों, उद्देश्यों और लक्ष्यों के प्रति प्रेरित किया।

कैबिनेट मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे श्री गुरु नानक देव जी द्वारा दिखाए गए सेवा और नम्रता के मार्ग पर चलें और गुरु साहिब जी की महान धरोहर के अनुसार शांतिमय, खुशहाल और स्वस्थ समाज की रचना के लिए प्रयास करें।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के सराय काले खां चौक अब बिरसा मुंडा चौक के नाम से जाना जाएगा : मनोहर लाल खट्टर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button