Basti: कांग्रेस ने निकाली हाथ से हाथ जोड़ो रैली, ये नेता हुए शामिल

Share

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम आज वीरेंद्र प्रताप नारायण पांडेय के नेतृत्व में बस्ती(Basti) के 307 विधानसभा क्षेत्र हर्रैया में तहसील मुख्यालय से शुरू होकर राजघाट बाजार होते हुए नगर पंचायत हर्रैया के राम लीला मैदान में समाप्त हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्वांचल के प्रान्तीय अध्यक्ष एवं विधायक वीरेंद्र चौधरी रहे।

कांग्रेस से जुड़ने की अपील की

कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज हरैया बाजार में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर हजारों कांग्रेसियों ने तहसील मुख्यालय से लेकर हरैया बाजार तक हाथ जोड़ते हुए दुकानदारों, राहगीरों ,स्थानीय निवासियों से कांग्रेसी की नीतियों को बताकर कांग्रेस पार्टी से जुड़ने की अपील की साथ ही साथ अपनी पार्टी की उपलब्धियों के बारे में पर्चा भी वितरित किया।

पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के बारे में दी जानकारी

वहीं जिले की कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष डॉ शीला शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी की पदयात्रा के बाद हम लोग हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा लेकर जन जन तक पहुंचकर अपने पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के बारे में जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं इस सरकार में महंगाई बहुत जोरों पर है सबसे ज्यादा महंगाई हम महिलाओं को झेलनी पड़ रही है क्योंकि हमारे घर की रसोई की हालत महगाई से बिगड़ती चली जा रही है।

ये नेता हुए शामिल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से अपार जनसमर्थन मिला है। जिसको लेकर हम लोग राहुल गांधी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं और लोगों से कांग्रेस से जुड़ने की अपील भी कर रहे हैं। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार अपने मूल एजेंडे से भटक गई है देश और प्रदेश सरकार विरोधियों को परेशान करने में अपना समय लगा रही है। ईडी सीबीआई का दुरुपयोग करके राजनीति में अपना रास्ता आसान करना चाह रही है।

अभी हाल में ही हमारे छत्तीसगढ़ अधिवेशन में सरकार लगातार 4 दिनों से ईडी का छापेमारी कराई लेकिन कुछ नहीं मिला। सरकार विकास के काम को छोड़कर विरोधियों के खिलाफ ताकत लगाना शुरू कर दिया है इसलिए यह सरकार पूरी तरह फेल हो रही है। जिसका हिसाब जनता आने वाले समय में खुद करेंगी। वहीं पंचायत चुनाव के बारे में कहा की हम पंचायत चुनाव अपने अकेले दम पर लड़ेगे और जनता हमारे साथ खड़ी मिलेगी।

बस्ती से पवन वर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Basti: शौच के लिए निकली किशोरी के साथ तीन लड़कों ने किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार