समाज में रखनी है शांति, तो दंगाइयों की ठुकाई जरूरी… बहराइच घटनाक्रम पर बोले नकवी

Bahraich News

Bahraich News

Share

Bahraich News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने हाल ही में बहराइच में हुए हिंसा और एनकाउंटर पर बोला कि “बलवाईयों की कुटाई और दंगाईयों की ठुकाई समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी है।” इस घटना की कार्रवाई के तहत एक एनकाउंटर भी किया गया, अब तक 31 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

बहराइच के महाराजगंज में रविवार की शाम हुए बवाल में रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। इस हत्याकांड के आरोपियों को घर से उठाए जाने और एनकाउंटर होने का मामला सामने आ रहा है।

परिजन कर रहे न्याय की मांग

पुलिस की एस कार्रवाई पर मृतक के माता-पिता ने बयान दिया था कि आरोपी पकड़े गए हैं मारे नहीं गए, खुशी मिली संतोष नहीं। इसके साथ ही मृतक की पत्नी का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह कह रही है कि हम न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमे न्याय नहीं मिल रहा है। 

नकवी बहराइच मामले पर बोले…

ऐसे में नकवी ने इस पूरे घटनाक्रम पर कहा कि “अगर समाज को सुरक्षित करना है, तो इस तरह के बलवाई और दंगाइयों की ठुकाई और कुटाई देश के हित में है।” इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई का उद्देश्य समाज में शांति स्थापित करना है और दंगाइयों को कड़ी सजा देना है।

यह भी पढ़ें : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘सर्वोत्तम वोटर शिक्षा और जागरूकता मुहिम-2024’ के लिए मीडिया ऐवार्डों का ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप