Ayodhya Ram Mandir Prasad: Amazon को CCPA ने भेजा नोटिस

Ayodhya Ram Mandir Prasad: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने अमेजन (Amazon) को अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ‘अयोध्या राम मंदिर प्रसाद’ का झूठा दावा करने वाली मिठाइयों की बिक्री के लिए नोटिस भेजा है। CAIT की शिकायत पर यह कार्रवाई शुरू की गई है। आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक होने वाला है। उपभोक्ता प्राधिकरण ने सात दिनों के भीतर अमेजन से उत्तर मांगा है और उसे चेतावनी दी है कि अगर वह उत्तर नहीं देता, तो 2019 के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत कंपनी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ई-कॉमर्स कंपनी ने इस बीच कहा कि वह इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

अमेजन के प्रवक्ता ने कहा, “हमें केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण की ओर से हमारे प्लेटफॉर्म पर कुछ विक्रेताओं द्वारा अपने उत्पादों को लेकर भ्रामक दावे करने के बारे में एक शिकायत मिली है। हम अपनी नीति के अनुसार ऐसी किसी भी फर्जी सूची के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं। सीसीपीए ने बताया कि उसके अधिकारियों ने देखा कि विभिन्न मिठाइयां और खाद्य पदार्थ अमेजन पर उपलब्ध हैं, जिन्हें श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रसाद बताया गया है। इन उत्पादों को बिक्री के लिए अमेजन के प्लेटफार्म पर स्थानांतरित करके, वे ग्राहकों को उनके असली गुणों के बारे में अनजान कर रहे हैं।
रघुपति घी लड्डू, खोया खोबी लड्डू और देसी गाय का दूध का पेड़ा, जो बिक्री के लिए अमेजन पर सूचीबद्ध हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी दी गई है। सीसीपीए ने कहा, “उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता संरक्षण (-कॉमर्स) नियम, 2020 के नियम 4 (3) के तहत, कोई भी ई-कॉमर्स कंपनी व्यापार के लिए कोई भी अनुचित व्यवहार नहीं अपनाएगी या उत्पाद को लेकर भ्रामक दावे नहीं करेगी।” वहीं, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में “भ्रामक विज्ञापन” पर प्रतिबंध है।
Follow Us On:- https://twitter.com/HindiKhabar
ये भी पढ़े: Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या पहुंचा 400 किलो का ताला, सामने आया वीडियो