Budget SUV in India: बजट में मिल रही Maruti की यह SUV कार, आप बस खूबियां जानें

Budget SUV in India Price and specifications in hindi
Share

Budget SUV in India: कई लोगों की कार को लेकर पहली पसंद SUV कार होती है। लेकिन अब कुछ लोगों की पसंद बदलकर SUV कार होती जा रही है। वहीं इस समय कार बाजार में SUV कार को लेकर काफी भारी डिमांड देखने को मिल रही है। अगर आप भी एक बजट कीमत में SUV कार की तलाश कर रहे हैं? तो यह जानकारी आपके लिए है।

Budget friendly SUV कार

कार की खरीदी करने से पहले हर किसी की यही डिमांड रहती है कि कम कीमत में आपको बाजार से एक शानदार कार मिल जाए। लेकिन ऐसा करना भी बेहद मुश्किल तब हो जाता है जब आपको आपके बजट में कार मिल ही नहीं पा रही हो। अगर आप भी ऐसी एक कार की तलाश कर रहें थे जो कीमत में तो कम हो ही लेकिन SUV कार हो तो ऐसे ही कार की जानकारी हम आपके लिए लेकर के आए हैं। बता दें कि मार्केट में मारुति सुजुकी की एक बिग साइज कार है Ertiga इसे कम कीमत में खरीदी करके आप अपने घर ला सकते हैं।

Maruti Ertiga Price in india

मार्केट में इस समय यह कार मौजूद तो है ही साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है। बता दें इस समय इस कार को मार्केट में 8.64 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। हालांकि यह कीमत इस कार के बेस मॉडल की कीमत होने वाली है। वहीं बात करें टॉप मॉडल वेरिएंट के कीमत की तो बता दें कि 13.08 लाख रुपये एक्स शोरूम में इस कार के टॉप मॉडल को खरीदा जा सकता है।

Maruti Ertiga Specifications in India

  • कार के पेट्रोल वर्जन में ग्राहक को 20.51kmpl की माइलेज और सीएनजी वर्जन 26.11km/kg की माइलेज मिलती है।
  • 1462 cc दमदार इंजन मिलता है
  • फ्रंट में न्यू जनरेशन स्टाइलिश ग्रिल और उसके साथ बड़ी हेडलाइट भी मिलती है।
  • अलॉय व्हील का शानदार ऑप्शन इस कार में कंपनी ने पेश किया है।
  •  6 मोनोटोन कलर ऑप्शन के साथ इच्छुक ग्राहक इस कार की खरीदी कर सकते है।
  • चार ट्रिम इस कार में ग्राहक को मिलते है।
  • 103 PS की पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में यह कार सक्षम है।
  • बता दें कि इस कार में ग्राहक को हिल होल्ड असिस्ट फीचर मिलता है।
  • इस हिल होल्ड फीचर की ही मदद से ग्राहक हिल या फिर फिसलन वाली जगहों पर कार को आसानी से रोक सकते है।
  •  5 स्पीड और 6 स्पीड दो गियरबॉक्स कंपनी की ओर से ग्राहक को ऑफर किया जाता है।
  • अन्य सुविधा के तौर पर इस कार में ग्राहक को ऑटो एसी, अलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर और टचस्क्रीन जैसे एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं।

यह भी पढ़े: Resignation Of MPs: भाजपा के 10 सासंदों ने दिया इस्तीफा, ठोक सकते हैं CM पद की दावेदारी!

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar