Advertisement

Resignation Of MPs: भाजपा के 10 सासंदों ने दिया इस्तीफा, ठोक सकते हैं CM पद की दावेदारी!

Resignation Of MPs: 10 BJP MPs have resigned, can stake claim for the post of CM!
Share

Resignation Of MPs

Advertisement

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़. मिजोरम, तेलंगाना(Resignation Of MPs) में हुए चुनाव के बाद तीन राज्यों में भाजपा की भारी बहुमत के साथ जीत हुई है। ऐसे में अब सीएम पद के लिए काफी चर्चा और कयास दोनों ही तेज हो गए हैं। आपको बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में जीतने वाले सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Advertisement

सांसदों और मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

बुधवार को लोकसभा स्पीकर के दफ्तर पर पहुंच कर सभी सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब सीएम चेहरे को लेकर कयास और भी अधिक बढ़ गए हैं। इस बार के चुनाव में आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्न सिंह तोमर ने चुनाव लड़ा था और उन्हें जीत भी हासिल हुई थी। अब उनके और प्रह्लाद पटेल के इस्तीफा देने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या मध्य प्रदेश में इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान की जगह नरेंद्र सिंह तोमर को भाजपा सीएम बनाने वाली है?

भाजपा में सीएम पद पर मंथन

बता दें कि सीएम पद को लेकर चुनाव जीतने के बाद से ही सस्पेंस बने रहने की जानकारी लगातार सामने आ रही है। हालांकि अब तक भाजपा की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि आखिर मध्य प्रदेश में कौन सीएम की कुर्सी पर राज करने वाला है। कहा जा रहा है कि जिन मंत्रियों ने अपने पद से बुधवार को इस्तीफा दिया है। उन्हें भाजपा राज्यों में हुई जीत के बाद मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में खड़ा कर सकती है।

10 सासंदों ने थमाया इस्तीफा

आपको बता दें कि इस कड़ी में अब तक पार्टी के 10 सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं इस इस्तीफे वाली लिस्ट में चर्चित नाम भी शामिल है। कहा जा रहा है कि आज या फिर कल बालकनाथ और रेणुका सिंह भी इस्तीफा दे सकते हैं। बाबा बालकनाथ को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के काफी करीब माना जाता है। जिसके चलते उन्हें हिंदुत्व के आइकॉन के रुप में देखते हुए सीएम चेहरे के लिए उम्मीदवार माना जा रहा है।

यह भी पढ़े: Hypertension के कारण हो रही परेशानी?,कहीं आपको भी तो नहीं High BP!…जानें कैसे करें कंट्रोल

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें