Assembly elections : सीएम योगी जाएंगे झारखंड, करेंगे जनसभा

Assembly elections : झारखंड में दो चरणों में चुनाव हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी झारखंड जाएंगे। चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा करेंगे। सीएम योगी की रैली को लेकर कड़े इंतजाम हैं। वह उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे। इससे पहले वह 5 नवंबर को झारखंड गए थे।
यह है कार्यक्रम
जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ चार रैलियां करेंगे। पहली जनसभा की बात करें तो भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में है। बीजेपी ने मनु प्रताप शाही को उम्मीदवार बनाया है। योगी आदित्यनाथ पलामू जिले की हुसैनाबाद जाएंगे।बीजेपी ने कमलेश कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है। उनके लिए प्रचार करेंगे। वहीं तीसरी और चौथी रैली भी इस जिले में होगी। तीसरी रैली पांकी विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से बीजेपी ने शशिभूषण मेहता को उम्मीदवार बनाया है। चौथी रैली की बात करें तो डॉल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में होगी। बीजेपी ने आलोक कुमार चौरसिया को उम्मीदवार बनाया है।
20 नवंबर को वोटिंग
जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी झारखंड के दौरे पर जाएंगे। इस महीने दूसरी बार योगी आदित्यनाथ दौरा कर रहे हैं। झारखंड में दो चरणों में चुनाव हैं। पहले चरण की बात करें तो 13 नवंबर को वोटिंग होगी। सीटों की बात करें तो 43 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण की बात करें तो 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 38 सीटों पर मतदान होंगे। 23 को मतगणना होगी।
यह भी पढ़ें : गुरप्रीत सिंह हरी नौ हत्याकांड : पंजाब पुलिस ने किया दो शूटर्स को गिरफ्तार, चार अन्य हत्याओं की भी बना रहे थे योजना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप