Amit Shah Statement : ‘भ्रम फैलाने की कोशिश…’ आंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर बोले गौरव गोगोई

Amit Shah Statement : राज्यसभा में अमित शाह ने मंगलवार को आंबेडकर को लेकर बयान दिया था। इसी पर विपक्ष ने आज हंगामा किया। विपक्ष का आरोप है कि अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान किया है। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आज कहा कि उसी से पता चल जाता है कि उनके मन में बाबा साहेब के प्रति कितनी श्रद्धा है। भाजपा के नेता चाहें जितना भी भ्रम फैलाने की कोशिश करें।
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि जिस प्रकार से अमित शाह ने कल राज्यसभा में भीम राव आंबेडकर का नाम लिया, उसी से पता चल जाता है कि उनके मन में बाबा साहेब के प्रति कितनी श्रद्धा है। भाजपा के नेता चाहें जितना भी भ्रम फैलाने की कोशिश करें, लेकिन जो सच्चाई हमने कल देखी उसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। बेहतर होता कि उनके शब्दों के कारण लोगों को जो चोट पहुंची है उसके लिए वो खेद प्रकट करते… इस प्रकार के अहंकारी गृह मंत्री देश को पसंद नहीं हैं और इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
अमित शाह का बयान
अमित शाह ने कहा कि अभी एक फैशन हो गया है. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. अच्छी बात है. हमें तो आनंद है कि अंबेडकर का नाम लेते हैं. अंबेडकर का नाम अभी 100 बार ज्यादा लो. लेकिन अंबेडकर जी के प्रति आपका भाव क्या है? ये मैं बताना चाहता हूं. अंबेडकर जी को देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों देना पड़ा। अंबेडकर जी ने कई बार कहा कि अनुसूचित जातियों और जनजातियों से हुए व्यवहार से मैं असंतुष्ट हूं. सरकार की विदेश नीति से मैं असहमत हूं. आर्टिकल 370 से मैं अहसमत हूं।
यह भी पढ़ें : किसान लेंगे आंदोलन का अगला कदम, करेंगे रेलों के चक्के जाम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप