Advertisement

अमित शाह ने बंगाल में भरी चुनावी हुंकार, कहा- ममता जी हार से बुरी तरह डरी हुई हैं

अमित शाह ने बंगाल में भरी चुनावी हुंकार, कहा- ममता जी हार से बुरी तरह डरी हुई हैं

Share
Advertisement

Amit Shah In Bengal: लोकसभा चुनाव के पांच चरणों की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब सिर्फ दो चरण शेष रह गए हैं. छठे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement

70 साल से TMC राम मंदिर को रोककर बैठे थे

जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 5 चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। इन 5 चरणों के चुनाव में मोदी जी 310 सीट पार कर गए हैं। ममता दीदी के इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है। इस बार बंगाल में भी 30 सीटें नरेन्द्र मोदी जी की झोली में जाने वाली हैं. 70 साल से कांग्रेस और TMC राम मंदिर को रोककर बैठे थे। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 5 साल में ही केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी।

वोट वैंक से डरती हैं ममता बनर्जी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ममता दीदी को दिया गया था लेकिन वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या नहीं गई क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरती हैं। कांथी वालों आप लोग उनका वोट बैंक नहीं हो, उनका वोट बैंक वो घुसपैठिए हैं। उनके डर से वह नहीं गईं। ममता दीदी विरोध करती रह गई लेकिन हमने CAA पारित किया और हमारे शरणार्थियों भारतीयों को हमने नागरिकता दी।”

ममता जी हार से डरी हुई हैं- शाह

ममता जी हार से बुरी तरह डरी हुई हैं। कल मुझे यहां पहुंचते ही पता चला कि शुभेंदु दा कर घर पर पुलिस ने रेड की है। ममता दीदी हम भाजपा वाले हैं, आपकी पुलिस से हम नहीं डरते। ये शुभेंदु अधिकारी जी का क्षेत्र है। मैं यहां कहकर जाता हूं कि ममता दीदी इनपर जितना अत्याचार करेगी, भाजपा शुभेंदु जी को उतना ही बड़ा आदमी बनाएगी।

सरकार की सारी योजनाओं को ममता ने रोका

मोदी जी की सारी योजनाएं ममता बनर्जी रोक कर बैठी हैं। पीएम आवास योजना के अंतर्गत बिहार में 87 लाख पक्के घर बनें, जबकि बंगाल में सिर्फ 38 लाख घर बन पाए। जल जीवन मिशन से बिहार के 96% घरों में पानी पहुंचा, जबकि बंगाल में सिर्फ 39% घरों तक पानी पहुंचा।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: BJP के दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां आज, पश्चिम बंगाल में गरजेंगे जेपी नड्डा- शाह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *