Uttar Pradesh

Aligarh: AMU के पूर्व छात्र ने युवक पर धर्मानांतरण का बनाया दबाव, बहन को बना चुका है शिकार

Aligarh: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के पूर्व छात्र के द्वारा एक हिंदू युवक पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाब बनाने का मामला सामने आया है। इससे पहले भी अख्तर हुसैन नाम के पूर्व छात्र ने पीड़ित युवक की बहन को लव जिहाद का शिकार बनाया था। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने हिंदू महासभा के साथ एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। अलीगढ़ शहर के बन्ना देवी इलाके का है पूरा मामला।

यह है पूरा मामला

यह घटना अलीगढ़(Aligarh) शहर के बन्ना देवी इलाके की है। थानाबन्ना देवी क्षेत्र अंतर्गत एक इलाके में एएमयू की पूर्व छात्रा को एक समुदाय विशेष का युवक लेकर फरार हो गया था। घटना के बाद छात्रा के परिजनों ने अपनी पुत्री समेत एएमयू के ही पूर्व छात्र अख्तर हुसैन के विरुद्ध थाना बन्नादेवी पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।

12 लाख 30 हजार का सामान लेकर हुई फरार

पुलिस को दी लिखित शिकायत के मुताबिक परिजनों का कहना था कि उनकी विवाहित बेटी अपने पति से झगड़े के कारण अलग रह रही थी। वह दिल्ली में नौकरी करती थी। 25 नवंबर को उसका मोबाइल बंद हो जाने पर मालूम हुआ कि वह 1 दिन पहले 24 नवंबर को अपना काफी सामान लेकर चली गई है। इसके अगले दिन बेटी के गुमशूदगी की सूचना दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाने में दे दी। बाद में पता चला कि बेटी के फोन से उसके मित्र अख्तर हुसैन को बहुत बार कॉल की गई। उसके बाद घर आकर अपने रुपए व आभूषण देखें तो पता चला कि वह अपने साथ घर पर रखे 6 लाख 30 हजार रुपए नगद और 6 लाख रुपए के आभूषण अख्तर हुसैन की प्लानिंग से लेकर गई है।

पिता ने बताई पूरी कहानी

वहीं इस घटना के बाद सोमवार को एसएससी पूर्व छात्र के पिता का कहना है कि अमु अख्तर हुसैन जो मेरी बेटी के साथ पढ़ता था। वह लव जिहाद में बेटी को बहला फुसला कर ले जा चुका है। आरोपी बेटी से फोन पर ही बात करता था और धर्म परिवर्तन के लिए बोला करता था। साथ ही हिंदू धर्म के खिलाफ भड़कता था और बेटे को मुस्लिम धर्म की अच्छाइयां बताता था। हमें डर है जैसे वह बेटी को बरगला चुका है, ऐसे ही कहीं बेटे को ना ले जाए। इस संबंध में आज शिकायत की है। बेटी एएमयू में पढ़ा करती थी वहां से बीटेक और एमबीए किया है। 2020 में बीटेक किया है और अभी 2023 में एमबीए किया है। मिसिंग की FIR दिल्ली में और जो सामान घर से लेकर गई है उसकी FIR अलीगढ़ थाना बन्ना देवी में दर्ज कर रखी है।

लव जिहाद के मामले को गंभीरता से लेना होगा

वहीं इस मामले में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय का कहना है कि पुलिस प्रशासन लव जिहाद की घटना को गंभीरता से नहीं ले रहा है। तमाम ऐसी घटनाएं हुई है, जिसमें हिंदू परिवार की बेटियां लव जिहाद का शिकार बनी है और उनकी हत्याएं भी की जा चुकी है।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya: भारत-पाकिस्तान बंटवारे का हिंदू महासभा जिम्मेदार

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Related Articles

Back to top button