Advertisement

Swami Prasad Maurya: भारत-पाकिस्तान बंटवारे का हिंदू महासभा जिम्मेदार

swami prasad maurya on bharat-pakistan partition

swami prasad maurya on bharat-pakistan partition

Share
Advertisement

Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर बयान देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारत पाकिस्तान बंटवारे को लेकर मोहम्मद अली जिन्ना(Mohammed Ali Jinna) को क्लीन चिट दी है। वहीं इसका सारा दोष हिंदू महासभा के ऊपर मढ़ दिया है। उन्होंने कहा है कि देश का बंटवारा हिंदू महासभा के दबाव में हुआ था। जिन्ना भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के लिए जिम्मेदार नहीं थे। स्वामी प्रसाद मौर्य(Swami Prasad Maurya) के इस बयान पर हिंदू महासभा ने उन्हें पागल करार दिया है और सरकार से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द सरकारी खर्चे पर पागलखाने में भर्ती कर दिया जाए। ऐसे व्यक्ति देश और समाज के लिए खतरा है।

Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य को जल्द भेजा जाए पागलखाने

हिंदू महासभा ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य कल को मोहम्मद अली जिन्ना को अपना पिता बताने में भी पीछे नहीं हटेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य एक मानसिक दिवालिया व्यक्ति है। उनको राजनेता कहा जा सकता है लेकिन ऐसे व्यक्तियों की जगह पागलखाना है। मैं कई बार कह चुका हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी तौर पर उनको पागलखाने भेज कर उनका इलाज कराए। उनकी मानसिक स्थिति इस समय कुछ भी बोलने की नहीं है। इसलिए वह कुछ भी अनाप-शनाप बोलते रहते हैं।

देश के लिए खतरा हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

हिंदू महासभा ने आगे कहा वह आज हिंदू महासभा को देश के विभाजन का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कल को वह मोहम्मद अली जिन्ना को अपने पिताजी बताने में भी पीछे नहीं हटेंगे। उनकी जैसी मानसिकता के व्यक्ति पर टिप्पणी करना भी उचित नहीं है। यह देश के लिए खतरा है समाज के लिए खतरा है। इनको सरकार बहुत जल्द पागलखाने भेजकर उनकी बोलती को बंद करें।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami: मैं गर्व से कहता हूं मैं मुस्लिम हूं, जहां चाहूंगा सजदा कर सकता हूं

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *