Akhilesh Yadav : ‘परिवारवाद की बात कर रहे हैं, उनके दल में…’ अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के भाषण पर दी प्रतिक्रिया

Akhilesh Yadav : आज संविधान पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने लोकसभा में भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इमरजेंसी को याद करते हुए कांग्रेस को घेरा, वहीं परिवारवाद की भी बात की। इसी पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद की बात कर रहे हैं उनके खुद के दल में (परिवारवाद) भरा पड़ा है।
अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बहुत लंबा भाषण था। आज हमें 11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला, जो परिवारवाद की बात कर रहे हैं उनके खुद के दल में (परिवारवाद)भरा पड़ा है। जातीय जनगणना को लेकर लगातार हम लोग आगे बढ़ रहे हैं और वो दिन आएगा जब जातिगत जनगणना भी होगी और आबादी के हिसाब से लोगों को अधिकार और सम्मान भी मिलेगा।
‘सुप्रीम कोर्ट ने शाहबानो का फैसला सुनाया था, लेकिन…’
पीएम मोदी ने कहा कि यह परंपरा यहां नहीं रुकी जो परंपरा नेहरू जी ने शुरू की थी, जिसे इंदिरा जी ने आगे बढ़ाया। राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री बने उन्होंने संविधान को एक और झटका दिया। सबको समानता, सबको न्याय इस भाव को चोट पहुंचाई। सुप्रीम कोर्ट ने शाह बानो का फैसला सुनाया था, लेकिन उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सुप्रीम कोर्ट की भावना को नकार दिया। उन्होंने वोट बैंक की खातिर संविधान की भावना की बलि चढ़ा दी और कट्टरपंथियों के सामने सर झुकाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। मैं इसलिए भी इस परिवार की चर्चा करता हूं कि मेरे 75 साल की इस यात्रा में 55 साल, एक ही परिवार ने राज किया है, इसलिए क्या-क्या हुआ है, देश को ये जानने का अधिकार है।
यह भी पढ़ें : Punjab : विधायक रंधावा ने स्वास्तिक विहार में सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप