वाराणसी में अखिलेश यादव, बोले- पूर्वांचल इस बार भाजपा को करेगा साफ

वाराणसी: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए वाराणसी में (Akhilesh Yadav in Varanasi) कहा कि मुझे भरोसा है कि पूर्वांचल इस बार भाजपा को साफ कर देगा। मैं पूर्वांचल की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि जब सपा सरकार बनेगी तब पूर्वांचल का अभूतपूर्व विकास कराने का काम किया जाएगा।
पूर्वांचल इस बार भाजपा को करेगा साफ: Akhilesh Yadav in Varanasi
SP प्रमुख अखिलेश यादव ने वाराणसी में (Akhilesh Yadav in Varanasi) जनता को संबोधित करते हुए कहा कि SP की सरकार बनेगी तो फौज, पुलिस में भर्ती निकालेंगे। 11 लाख खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा। शिक्षा मित्र, पुरानी भर्ती, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता सभी को समाजवादी पार्टी से उम्मीद है। हमारी सरकार आने के बाद हम इनके पक्ष में फैसला लेकर काम करेंगे।
SP की सरकार बनेगी तो फौज, पुलिस में भर्ती निकालेंगे
आपको बता दें आज यूपी विधानसभा चुनाव के 6th Phase में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों (UP 6th Phase Voting) के लिए चल रही है। यूपी चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के साथ ही बस्ती, संत कबीरनगर, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले में मतदान किया जा रहा है।
Read Also:- जौनपुर में PM Modi, बोले- यूपी के लोगों ने घोर परिवारवादियों की चालाकी को समझ लिया