अखिलेश का यूपी सरकार पर तंज ‘मुख्यमंत्री जी के तथाकथित दरबार की सच्चाई, जहां नहीं होती कोई सुनवाई’

Akhilesh to UP Government
Share

Akhilesh to UP Government : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष हमेशा यूपी सरकार पर हमलावर रहते हैं. इस बार उन्होंने टावर पर चढ़े एक व्यक्ति का वीडियो शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से सरकार पर तंज कसा. वहीं उन्होंने डीएपी को लेकर भी सरकार को घेरा. टॉवर पर चढ़े युवक का वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि उप्र में मुख्यमंत्री जी के तथाकथित दरबार की सच्चाई, जहाँ नहीं होती कोई सुनवाई। वहीं अन्य पोस्ट में लिखा DAP और PDA दोनों में अक्षरों की समानता है और ये भी कि ये दोनों ही भाजपा के पतन को और तेज कर देंगे।

‘जिनके हृदय में न दया है, न करूणा, न ही प्रेम…’

अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया कि ये है उप्र में मुख्यमंत्री जी के तथाकथित दरबार की सच्चाई, जहाँ नहीं होती कोई सुनवाई। इसी से हताश होकर एक फ़रियादी टॉवर पर चढ़ गया था और उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था। हम उस फ़रियादी से आग्रह करते हैं कि आइंदा अपना जीवन ख़तरे में न डाले क्योंकि जिनके हृदय में न दया है, न करूणा, न ही प्रेम उनके सामने गुहारने-पुकारने से क्या फ़ायदा। आशा है शासन-प्रशासन उस व्यक्ति के साथ कोई अवांछित व्यवहार नहीं करेगा और उसकी समस्या का समाधान करेगा। फ़रियादी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

‘DAP और PDA दोनों ही भाजपा के पतन को और तेज कर देंगे’

वहीं एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि भाजपाइयों ने सारी खाद दबा रखी है और खाद की कालाबाज़ारी कर रहे हैं। DAP और PDA दोनों में अक्षरों की समानता है और ये भी कि ये दोनों ही भाजपा के पतन को और तेज कर देंगे। जितना किसान सम्मान के नाम पर दिया जा रहा है उससे ज़्यादा खाद की कालाबाज़ारी से लिया जा रहा है। किसान कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में संतों की बैठक में हंगामा, दो गुट आमने सामने, हुई मारपीट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप