प्रयागराज में संतों की बैठक में हंगामा, दो गुट आमने सामने, हुई मारपीट
Fight between saints : प्रयागराज महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर अखाड़ों की बैठक में जबरदस्त हंगामा हुआ। संत महात्माओं के बीच आपसी विवाद ने इतनी गंभीर स्थिति पैदा कर दी कि कई संत एक-दूसरे पर थप्पड़ और लात-घूंसों से हमला करने लगे। यह घटना प्रयागराज मेला प्राधिकरण के कार्यालय में उस समय हुई जब अखाड़ा परिषद के दो गुट बैठक में आमने-सामने थे।
बैठक की शुरुआत से पहले ही दोनों गुटों के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए, जिसके बाद माहौल पूरी तरह से अशांत हो गया। झड़प के कारण बैठक नहीं हो पाई और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस मारपीट में कुछ संतों को मामूली चोटें भी आईं।
बताया जा रहा है कि महंत नरेंद्र गिरी की मृत्यु के बाद परिषद दो गुटों में बंट गई है। इस विभाजन का असर अब तक महाकुंभ की तैयारी पर भी पड़ रहा है, और बैठक के दौरान यह तनाव और हिंसा ने इस बात को और उजागर कर दिया। इस घटनाक्रम ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर नई चिंताओं को जन्म दिया है, क्योंकि अखाड़ों की एकता का टूटना आयोजन की सफलता के लिए बड़ा सवाल बन गया है।
यह भी पढ़ें : CM नीतीश ने की छठ पूजा, तेजस्वी और रविकिशन ने भी दीं शुभकामनाएं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप