पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हत्यारोपी 3 सगे भाई गिरफ्तार

UP News

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

Share

UP News: बाराबंकी में पुलिस ने एक हत्या के मामले में तीन सगे भाइयों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने डेढ़ लाख रुपए के कर्ज के लिए श्रीकांत दीक्षित की हत्या की थी। हैदरगढ़ थाना पुलिस ने रविवार रात चेकिंग के दौरान वैगन आर कार को रोकने की कोशिश की। कार सवार पुलिया से टकरा गए। तीनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी।

आरोपी राकेश कुमार, पूर्णमासी और राहुल तीनों सगे भाई हैं। पुलिस ने इनसे तमंचा, कारतूस और वैगन आर कार बरामद की है। साथ ही मोटरसाइकिल और हत्या में इस्तेमाल किया गया बांका व हथौड़ा भी मिला है।

दुकान के अंदर बुलाकर किया हमला

27 फरवरी को श्रीकांत दीक्षित राकेश की वेल्डिंग दुकान पर पैसे मांगने गए थे। आरोपियों ने उन्हें दुकान के अंदर बुलाकर उन पर बांका और हथौड़े से हमला किया। रात में मृतक की बाइक को बहुता गांव के पास कुएं में फेंका। शव को वैगन आर कार से रायबरेली के बछरावां में शारदा सहायक नहर में फेंका।

श्रीकांत के बेटे ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 2 मार्च को उनका शव रायबरेली की नहर से बरामद हुआ। जांच में पता चला कि आरोपियों ने करीब डेढ़ साल पहले श्रीकांत से 1.50 लाख रुपए उधार लिए थे। पैसे मांगने पर बहाने बनाते थे। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। हैदरगढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : अंडे खाकर नहीं दिए रुपए, चले लाठी डंडे, 3 लोग घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *