AI से बना ताजमहल पर हमले का फर्जी वीडियो वायरल, आगरा पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

AI से बना ताजमहल पर हमले का फर्जी वीडियो वायरल, आगरा पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
Agra News : पुलिस के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने एआई से तैयार किए गए वीडियो को भ्रामक कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस संबंध में वीडियो पोस्ट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने विश्वप्रसिद्ध ताजमहल पर हमला किया है और ताजमहल से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठ रही हैं। वीडियो को लेकर लोगों में भ्रम और दहशत का माहौल बन गया।
एआई की मदद से तैयार किया गया है
आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने वायरल हो रहे वीडियो को लेकर तत्काल संज्ञान लिया और जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी और एआई जनरेटेड (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से तैयार किया गया है।
भ्रामक कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा
पुलिस ने अपने वॉट्सएप मीडिया ग्रुप में स्पष्ट किया है कि आगरा में ताजमहल पर किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। यह वीडियो पूरी तरह भ्रामक और झूठा है। कुछ असामाजिक तत्वों ने इसे पाकिस्तान ने ताजमहल पर हमला किया जैसे भ्रामक कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
फेक वीडियो को पोस्ट या फॉरवर्ड न करे : आगरा पुलिस
वहीं आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने सुझाव जारी करते हुए कहा है कि ऐसे फेक वीडियो को पोस्ट या फॉरवर्ड न करे। जिन यूज़र्स ने इस वीडियो को शेयर किया है, उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और इस प्रकार के किसी भी भ्रामक कंटेंट को साझा करने से बचें।
ये भी पढ़ें: भारत के ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के तबाह किए 11 एयरबेस, जानें क्या है खासियत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप