अफगानिस्तान: कुंदुज में शिया मस्जिद में जुमे की नमाज दौरान बम धमाका, 100 की मौत, सैकड़ों घायल

काबुल: अफगानिस्तान में तबाही का मंजर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अफगानिस्तान के कुंदुज शहर की एक शिया मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ है। जिसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोगों के घायल होने की ख़बर है।
अभी बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
मृतकों की संख्या लगभग बढ़ती जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए थे।
हमले के वक्त मस्जिद में करीब 300 लोग थे
सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि हमले के समय मस्जिद में तकरीबन 300 लोग मौजूद थे। ये सभी लोग जुमे की नमाज में शामिल होने आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ‘जब वो नमाज अदा कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी और उसके बाद वहाँ चीख-पुकार मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे।’
तालिबान के प्रवक्ता और सूचना-संस्कृति मंत्री ने जारी किया बयान
तालिबान के प्रवक्ता और सूचना-संस्कृति मंत्री जबीउल्ला मुजाहिद ने इस घटना पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि ‘आज दोपहर के वक्त कंदुज के खानाबाद बंदार इलाके में शिया नागरिकों को निशाना बनाया गया। मस्जिद में बम ब्लास्ट किया गया। इसमें कई लोगों की मौत हुई है।
हमले का शक आईएस-खोरासान संगठन जताया जा रहा है
अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन अनुमान है कि ये हमला आईएस-खोरासान के आतंकियों द्वारा किया गया है।