
फटाफट पढ़ें
- दरभंगा में पीएम मोदी पर अपशब्द बोले
- आरोपी रिजवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
- विपक्ष की रैली में विवाद हुआ था
- अमित शाह ने अभद्रता की निंदा की
- बीजेपी ने राहुल-तेजस्वी से माफी मांगी
Bihar News : बिहार के दरभंगा में एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. इस मामले में बिहार पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.
बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ा कदम उठाया गया है. जानकारी के अनुसार बिहार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरभंगा के रहने वाले रिजवी ने कांग्रेस की रैली के दौरान पीएम मोदी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस घटना के बाद राजनीतिक घमासान भी मच गया. जिसके चलते पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मंच पर मौजूद नहीं थे
बिहार चुनाव से ठीक पहले विपक्ष द्वारा वोटर अधिकार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने कई जगहों पर रैली की है. दरभंगा में बुधवार को विपक्ष की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया. हालांकि इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव स्टेज पर मौजूद नहीं थे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
अमित शाह ने इसे लोकतंत्र का कलंक कहा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की. उन्होंने लिखा, बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है.
जेपी नड्डा ने राहुल और तेजस्वी से माफी की मांग की
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी की मांग की. उन्होंने गुरुवार (28 अगस्त) को कहा, “कांग्रेस की तथाकथित ‘वोट अधिकार यात्रा’ में जिस तरह से कांग्रेस-राजद के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे गए, वह घोर निंदनीय है. अभद्रता की सारी सीमा लांघ चुके दो शहजादों ने बिहार की धरती पर बिहार की संस्कृति का भी तिरस्कार किया है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.”
यह भी पढ़ें : फर्जी केस, ट्रंप की टैरिफ और बिजली संकट: केजरीवाल का BJP सरकार पर वार, कहा- सर कटा देंगे, समझौता नहीं करेंगे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप