पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आतंकवादी लखबीर के गुर्गे गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Action of Punjab Police : पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. CM मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस प्रदेश में अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार सक्रिय है. इसी क्रम में पंजाब पुलिस ने लांडा पुलिस के गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस को उनके पास से असलाह और मैग्जीन भी बरामद हुई हैं. DGP पंजाब पुलिस ने इस मामले में अपने एक्स पोर्टल पर जानकारी साझा की है.
उन्होंने लिखा कि एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन में, पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. विदेश स्थित आतंकवादी लखबीर उर्फ लांडा के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया और मैगजीन और गोला-बारूद के साथ छह अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद कीं।
इस मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी और मध्य प्रदेश से चल रही अवैध हथियार तस्करी को खत्म करने के लिए बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक स्थापित करने के लिए जांच जारी है। संगठित अपराध और अवैध हथियार नेटवर्क में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Bihar News : वो खुद को कोसते हुए बार-बार कह रही थी… ‘काश चाय बना दी होती…’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप