Punjabराज्य

पंजाब में ऐतिहासिक तैयारी…गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आनंदपुर साहिब बनेगा श्रद्धा का सफेद समुंदर

Guru Tegh Bahadur Anniversary : पंजाब सरकार के मंत्री समूह ने गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा की. यह बैठक पर्यटन कार्यालय, सेक्टर 38 में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद, शिक्षा एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस और सलाहकार (पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले) दीपक बाली ने संयुक्त रूप से की. बैठक में सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. मंत्री समूह ने अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए ताकि राज्यभर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम श्रद्धा और अनुशासन के साथ संपन्न हों.


शहादत को समर्पित रहेगा नवंबर का महीना

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि नवंबर माह पूरी तरह नौवें पातशाह गुरु तेग बहादुर जी और उनके अनुयायियों की अनुपम शहादत को समर्पित रहेगा. उन्होंने कहा कि ये आयोजन न केवल श्रद्धांजलि का माध्यम हैं बल्कि हमारी आध्यात्मिक जिम्मेदारी भी हैं. उन्होंने विभागों को निर्देश दिया कि भारत और विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएं ताकि ये कार्यक्रम अविस्मरणीय बन सकें.


आनंदपुर साहिब बनेगा श्रद्धा का केंद्र

पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि 23 से 25 नवंबर तक होने वाले मुख्य आयोजनों के दौरान आनंदपुर साहिब को सफेद रंग से सजाया जाएगा, जो शांति और पवित्रता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार श्रद्धालुओं के लिए सड़क मरम्मत, टेंट सिटी, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा सुविधाएँ, शौचालय और ट्रैफिक प्रबंधन जैसी सभी सेवाएँ सुनिश्चित कर रही है. वाहनों की पार्किंग के लिए 29 स्थान तय किए गए हैं, जहाँ से श्रद्धालुओं को शटल बस सेवा के माध्यम से मुख्य स्थल तक पहुँचाया जाएगा.


सरकार की पूर्ण प्रतिबद्धता

तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार इन आयोजनों को ऐतिहासिक और अनुकरणीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. हरजोत सिंह बैंस ने जोड़ा कि सभी विभाग इस आयोजन की आध्यात्मिक गरिमा को बनाए रखने के लिए समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. लगातार समीक्षा बैठकों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी तैयारियाँ समय पर पूरी हों.


विश्वस्तरीय आयोजन और अंतर-धर्म संवाद

पर्यटन सलाहकार दीपक बाली ने बताया कि भारत के सभी 28 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस ऐतिहासिक अवसर पर आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि पंजाब को यह सौभाग्य मिला है कि वह ऐसे ऐतिहासिक समारोहों की मेजबानी कर रहा है, जिनमें कीर्तन दरबार, नगर कीर्तन, लाइट एंड साउंड शो और अंतर-धर्म सम्मेलन जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे.


गुरु तेग बहादुर जी की शहादत – मानवता का सर्वोच्च प्रतीक

मंत्री समूह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की शहादत मानवता, विश्वास और धर्म की रक्षा का प्रतीक है. यह सामूहिक प्रयास इस बात को सुनिश्चित करता है कि दुनिया के हर कोने से आने वाले श्रद्धालु इन आयोजनों की पवित्रता और श्रद्धा को अनुभव कर सकें.

इस बैठक ने यह स्पष्ट कर दिया कि पंजाब सरकार गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें स्मृति समारोह को न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और मानवीय दृष्टिकोण से भी ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. गुरु जी के आशीर्वाद और सेवा भावना के बल पर यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमिट प्रेरणा बनेगा.


यह भी पढ़ें : पंजाब के मंत्री चेन्नई दौरे पर: विधानसभा की कार्यवाही का सीधा अनुभव और राज्य सहयोग की नई पहल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button