Biharक्राइमबड़ी ख़बर

पटना में गोपाल खेमका के बाद अब स्कूल संचालक की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Patna Murder : पटना के खगौल थाना क्षेत्र में एक वारदात सामने आई है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है.

पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या की गुत्थी अभी पूर तरह सुलझी भी नहीं है कि बीते रविवार की रात एक और बड़ी घटना हो गई. खगौल में डीएवी स्कूल के पास अपराधियों ने अजीत कुमार नाम के एक शख्स को गोलियों से भून डाला. गोली लगते ही मौके पर अजीत कुमार की मौत हो गई. उनकी उम्र 50 वर्ष के आसपास थी. वे मुस्तफापुर के रहने वाले थे.

बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया

मिली जानकारी के अनुसार अजीत कुमार निजी स्कूल का संचालन करते थे. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. गोली मारने के बाद वे मौके से फरार हो गए. अपराधी कौन थे और इस घटना को क्यों अंजाम दिया यह अभी स्पष्ट नहीं है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच शुरू कर दी है.

जांच के लिए एसआईटी का गठन किया

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि खगौल थाना क्षेत्र स्थित डीएवी स्कूल के सामने एक व्यक्ति की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिली. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल की टीम की सहायता से फॉरेंसिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है. घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर अपराधियों की पहचान की जा रही है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

विपक्ष का आरोप है कि बिहार में महाजंगलराज

बिहार में लगातार हो रही हत्याओं ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है,. चुनावी साल में कानून-व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. वहीं विपक्ष का आरोप है कि बिहार में महाजंगलराज है. नीतीश कुमार के पास गृह विभाग है जो उनसे संभल नहीं रहा. बिहार को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. आम लोग घर से बाहर निकालने में डर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने हैरी ब्रूक को दिया जवाब, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button