महाकुंभ मे भगदड़ पर बीजेपी सांसद का अजीबोगरीब बयान, कहा- यह कोई बड़ी घटना…

Mahakumbh Stampede
Mahakumbh Stampede : महाकुंभ में भगदड़ को लेकर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यह कोई बड़ी घटना नहीं थी, इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर एक तरफ विपक्ष उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी डैमेज कंट्रोल में लगीं हुई है। महाकुंभ में भगदड़ को लेकर जब मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये कोई बहुत बड़ी घटना नहीं है। हेमा मालिनी ने कहा इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।
हमने अच्छे से स्नान किया
मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा हम भी महाकुंभ गए हमने अच्छे से स्नान किया था। ये सही है कि घटना हुई है लेकिन ये कोई इतना-बड़ा भी नहीं हुआ था। इतना बड़ा है क्या है वो मुझे नहीं मालूम है। इसे अधिक बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है। इसे सही तरीके से मैनेज कर लिया गया है। बहुत अधिक भीड़ आ रही है इसलिए मैनेज करना कठिन है।
उनका तो काम है ऐसा कहना
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी से जब पूछा गया कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि महाकुंभ में सेना लगा देनी चाहिए तो इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि उनका तो काम है ऐसा कहना। बहुत अच्छे से संभाल रहे हैं। इतने लोग आ रहे हैं कि उन्हें मैनेज नहीं करना कठिन हैं।
जब हेमा मालिनी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ में स्नान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो तो महाकुंभ जाएंगे जब वहां सबकुछ ठीक है इसीलिए तो वह जा रहे हैं।
दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सही तरीके से व्यवस्था नहीं कर पाई इसलिए अब महाकुंभ की व्यवस्था को सेना को सौंप देना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि डिजिटल कुंभ कराने वाले मृतकों के आंकड़े तक नहीं दे पा रहे हैं। लाशें कहां फेंकी गईं ये तो बताया जाना चाहिए सीएम ने मृतकों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी वे घटना को छिपाने में लगे रहे महाकुंभ में स्नान कर पुण्य कमाने आए लोग अपनों के शव लेकर गए। अखिलेश यादव ने इस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की भी मांग की। अखिलेश यादव ने कहा कि इस मामले के दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : एक घंटे में बिके भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट, लाइन में थे डेढ़ लाख से ज्यादा फैंस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप