एक घंटे में बिके भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट, लाइन में थे डेढ़ लाख से ज्यादा फैंस

Champions Trophy 2025 : 

Champions Trophy 2025 : एक घंटे में बिके भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट, लाइन में थे डेढ़ लाख से ज्यादा फैंस 

Share

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, लेकिन भारत-पाकिस्‍तान समेत दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को सबसे ज्‍यादा इंतजार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का है, जो कि 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। वहीं आईसीसी के द्वारा इस मैच का टिकट जैसे ही ऑनलाइन किया गया तो एक घंटे में सभी टिकट खरीद लिए गए। करीब डेढ़ लाख से अधिक फैंस वर्चुअल लाइन में लगे रह गए और टिकट नहीं मिलने के कारण निराश हो गए।

भारत-पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट में आमने-सामने

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में आयोजित किया है। इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच समझौता हुआ है, क्योंकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान यात्रा करने से मना कर दिया था। इस वजह से टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर उत्साह अधिक था। ये दोनों टीमें क्रिकेट इतिहास में अपनी ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता के लिए जानी जाती हैं, और जब दोनों एक दूसरे से भिड़ते हैं तो एक अलग ही माहौल बनता है।

19 फरवरी से होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा, जिसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान और दुबई के विभिन्न स्टेडियमों में इन मैचों का आयोजन होगा। पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में मैच होंगे। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा।

पाकिस्तान है डिफेंडिंग चैंपियन

गौरतलब है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में खेली गई थी, जिसमें पाकिस्तान ने फाइनल में टीम इंडिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था। मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 338/4 रन बोर्ड पर लगाए थे। फिर जवाब में टीम इंडिया 30.3 ओवर में 158 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

यह भी पढ़ें : समान टोल नीति से यात्रियों को मिलेगी राहत, गडकरी ने की घोषणा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें