
Mahakumbh 2025 : आज सुबह आठ बजे तक करीब 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकु्ंभ में डुबकी लगा चुके हैं। एक फरवरी तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी पर सोमवार सुबह से शुरू हो गया जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु गंगा यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहें हैं।
पूरा किन्नर अखाड़ा एक
किन्नर अखाड़े के आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान है। हम सब बहुत खुश हैं पूरा किन्नर अखाड़ा एक था एक है और एक रहेगा।
निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा ने स्नान कर लिया
वहीं डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि व्यवस्था बहुत अच्छी है और आज भीड़ नियंत्रण हमारा काफी अच्छा है। सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है और समय से पहले ही संपन्न हो रहा है। तीन अखाड़ों का स्नान अभी तक हो चुका है महानिर्वाणी अखाड़ा निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा ने स्नान कर लिया है और अन्य अखाड़े भी सफलतापूर्वक स्नान करेंगे।
त्रिवेणी संगम के लिए रवाना
वहीं निर्मोही अनी अखाड़े का जुलूस बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम के लिए रवाना हुआ। इसके पहले चार अखाड़ों ने अमृत स्नान कर लिया है। जबकि 62 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है।
महिला श्रद्धालु ने शंख बजाया
महाकुंभ में बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर अमृत स्नान के लिए एकत्रित संतों और भक्तों के बीच संगम घाट पर एक महिला श्रद्धालु ने शंख बजाया।
हनुमान चालीसा गाते हुए दिखाई दिए
प्रयागराज में वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम की तरफ जाते समय विदेशी भक्त ने हनुमान चालीसा गाते हुए दिखाई दिए।
श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई
बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक आज सुबह आठ बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया।
यह भी पढ़ें : रोहतास में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत , गंभीर रूप से घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप