रोहतास में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत , गंभीर रूप से घायल

Road Accident
Road Accident : रोहतास में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं कार सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
बिहार के रोहतास जिले में रविवार की सुबह करीब तीन बजे सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अर्टिगा कार में सवार श्रद्धालु महाकुंभ मेले में जा रहे थे इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक कार से टकरा गया।
आठ लोग गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में कार सवार नवादा गांव निवासी रामाश्रय प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार की मौत हो गई। आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक गौरव कुमार की पत्नी रजनी देवी और उनके दोनों बेटे सौरभ कुमार और शौर्य कुमार इस हादसे में घायल हुए हैं। कार चालक प्रदीप कुमार जो नवादा जिले के राजेंद्र नगर गांव के रहने वाले हैं उन्हें भी रेफर किया गया है।
इलाज चल रहा है
एक घायल ने बताया कि हम लोग गया जिले से कुंभ मेले में जा रहे थे। हम कार में पीछे सोए हुए थे इसलिए हमें कुछ पता नहीं चला कि घटना कैसे घटी। अचानक से झटका महसूस हुआ और कार में चीख-पुकार मच गई। भभुआ सदर अस्पताल के डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि कुल नौ घायलों को अस्पताल लाया गया था जिनमें से एक की मौत हो गई और तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया बाकी लोगों का इलाज चल रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंची
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद ट्रक और कार को सड़क से हटाया गया परिवार के लोगों को हादसे की सूचना दे दी गई है और मृतक गौरव कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में रखा गया है।
यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने ग्रामीण ओलंपिक का किया उद्घाटन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप