पीएम मोदी कुवैत के लिए रवाना, 43 साल में कुवैत में भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा

PM Modi
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इस यात्रा के दौरान भारत और कुवैत के बीच रक्षा, व्यापार और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे, भारतीय श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे, भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। यह यात्रा भारतीय प्रधानमंत्री की 43 वर्षों में कुवैत की पहली यात्रा है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय निवेश संधि और रक्षा सहयोग समझौतों पर चर्चा की जाएगी। विदेश मंत्रालय के सचिव (प्रवासी भारतीय मामले) अरुण कुमार चटर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा से भारत और कुवैत के द्विपक्षीय संबंधों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा मौजूदा साझेदारी को सुदृढ़ करेगी और भविष्य में सहयोग के नए रास्ते खोलेगी।’’
मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत…
भारत और कुवैत के संबंधों को और मजबूत करने के साथ-साथ इस यात्रा से भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) के बीच रिश्तों को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है। चटर्जी ने कहा कि भारत, GCC के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है और इसे पूरा करने की उम्मीद है। मोदी कुवैत में भारतीय श्रमिकों के कल्याण को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करेंगे, इसके लिए वे श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर यात्रा पर गए हैं। वे कुवैत के युवराज और प्रधानमंत्री से भी बातचीत करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, संस्कृति, और लोगों के संपर्क को बढ़ावा देने में मदद करेगी। कुवैत, भारत का महत्वपूर्ण व्यापारिक साझीदार है, और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में 10.47 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप