Uttar Pradesh

अख‍िलेश यादव का तंज, बोले- बाबा साहब के अपमान से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने रची झूठी कहानी

UP: शुक्रवार की सुबह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मेरठ पहुंचे। इस दौरान वह पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी की शादी में शाम‍िल हुए। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी न‍िशाना साधा। अख‍िलेश यादव ने कहा क‍ि भीमराव आंबेडकर का अपमान छिपाने के लिए बीजेपी ने घायल होने की कहानी बना ली।

अखिलेश यादव शुक्रवार को मेरठ पहुंचे। वे पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने बीजेपी पर तंज कसा। अखि‍लेश यादव ने कहा क‍ि बीजेपी झूठी कहानी रचती रहती है। संसद में सांसदों के घायल होने का भी यही किस्सा है।

उनकी जीत में भी तो पूरी कहानी

उन्‍होंने कहा क‍ि बीजेपी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान छिपाने के लिए घायल होने की कहानी बना ली। ICU में भर्ती होकर बाहर भी आ गए और मोदी जी से बात भी की। यह भी तो सवाल हो कि फर्रुखाबाद के सांसद ही आखिर क्यों घायल हुए। उनकी जीत में भी तो पूरी कहानी है।

अखिलेश यादव शुक्रवार को दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित एक होटल में पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की पोल खुल चुकी है। संसद में आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महामंत्री रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। दोनों नेता मेरठ में पार्टी के कई अन्य नेताओं के घर भी पहुंचे।

जिसमें कहानी-ही-कहानी होती

इसके अलावा सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वायरल हुए वीडियो पर भी तंज कसा था। जब संसद में हुए धक्का-मुक्की से फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत को अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ा था। अख‍िलेश ने मुकेश राजपूत को लेकर सोशल मीड‍िया X पर ट‍िप्‍पणी की थी। सपा अध्यक्ष अख‍िलेश यादव ने एक्स पर लिखा था कि कुछ लोगों की जिंदगी किस्सों से जुड़ी होती है, जिसमें कहानी-ही-कहानी होती है।

नया किस्सा बनाया जा रहा है

उसमें कोई सच्चाई नहीं होती। जैसे एक कहानी ये है कि कोई भाजपाई सांसद फर्रुखाबाद से सच में जीते थे, लेकिन सच जानने वाले जानते हैं कि वो सज्जन पुरुष वोट से नहीं बल्कि प्रशासन के बत्ती गुल करने और लाठीचार्ज करने से जीते थे। अब एक और नया किस्सा बनाया जा रहा है, जिसमें इस बार भी कोई सच्चाई नहीं है। वो एक बार अकेले में जरूर सोचें कि धक्का उनको ही क्यों लगा?

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने राहुल गांधी पर हत्या के प्रयास और आपराधिक धाराओं में दी शिकायत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button