Amit Shah Statement : आंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर अखिलेश यादव का हमला, कहा – ‘PDA की लड़ाई…’

Share

Amit Shah Statement : आंबेडकर को लेकर अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में बयान दिया था। इस पर आज विपक्ष ने संसद में हंगामा किया। इसके साथ ही विपक्ष का कहना है कि अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान किया। इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने संविधान के माध्यम से हक और सम्मान से जीने का रास्ता तमाम गरीब, शोसित, वंचित लोगों को दिया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत सारे गरीब, शोसित, वंचित, पीड़ित लोगों के लिए बाबा भीम राव अंबेडकर जी भगवान रहे हैं। आज भी घर-घर और गांव-गांव में उनको पूजा जाता है। उन्होंने संविधान के माध्यम से हक और सम्मान से जीने का रास्ता तमाम गरीब, शोसित, वंचित लोगों को दिया है। PDA की लड़ाई में भाजपा के लोग घबराए हुए हैं और इसलिए समय-समय पर उनकी तरफ से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जाता है… सरकार तमाम सवालों का जवाब नहीं देना चाहती है इसलिए सवालों से बचना चाहती है।

अमित शाह ने यह कहा था

अमित शाह ने कहा कि अभी एक फैशन हो गया है. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. अच्छी बात है. हमें तो आनंद है कि आंबेडकर का नाम लेते हैं. आंबेडकर का नाम अभी 100 बार ज्यादा लो, लेकिन अंबेडकर के प्रति आपका भाव क्या है? ये मैं बताना चाहता हूं। आंबेडकर को देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों देना पड़ा। आंबेडकर ने कई बार कहा कि अनुसूचित जातियों और जनजातियों से हुए व्यवहार से मैं असंतुष्ट हूं। सरकार की विदेश नीति से मैं असहमत हूं। आर्टिकल 370 से मैं अहसमत हूं।

यह भी पढ़ें : PM Modi: आंबेडकर विवाद पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें