Lok Sabha : ‘हमने भी संविधान में संशोधन किए हैं, लेकिन…’ लोकसभा में बोले PM मोदी

Lok Sabha : संविधान पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने लोकसभा में स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर घेरा। पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि देश के लिए बदलाव किए. कांग्रेस के लिए सत्ता सुख और सत्ता भूख, यही एकमात्र इतिहास है, कांग्रेस का वर्तमान है. हमने भी संविधान संशोधन किए हैं। ‘जुमला’ कांग्रेस का पसंदीदा शब्द है, देश के इतिहास में सबसे बड़ा ‘जुमला’ ‘गरीबी हटाओ’ था।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने भी संविधान में संशोधन किए हैं. जी हां, हमने भी किया है, लेकिन संविधान के लिए, देश के लिए बदलाव किए. कांग्रेस के लिए सत्ता सुख और सत्ता भूख, यही एकमात्र इतिहास है, कांग्रेस का वर्तमान है. हमने भी संविधान संशोधन किए हैं. लेकिन देश की एकता के लिए, देश की अखंडता के लिए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए और संविधान की भावना के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ किए हैं. हमने संविधान में भी संशोधन किया, लेकिन यह देश की एकता और महिलाओं व ओबीसी को सशक्त बनाने के लिए किया।
‘गरीबों को TV में देखा है’
पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने संविधान संशोधनों को स्वीकार करते हैं, ये संशोधन सत्ता पर हमारी पकड़ बढ़ाने के लिए नहीं किए गए हैं. ‘जुमला’ कांग्रेस का पसंदीदा शब्द है, देश के इतिहास में सबसे बड़ा ‘जुमला’ ‘गरीबी हटाओ’ था जिसका इस्तेमाल उनकी चार पीढ़ियों द्वारा किया गया. क्या आपको देश में टॉयलेट बनाने की भी फुरसत नहीं मिली. आपने गरीबों को TV में देखा है. अखबार में पढ़ा है. आपको पता ही नहीं कि गरीबी होती क्या है।
यह भी पढ़ें : Punjab : विधायक रंधावा ने स्वास्तिक विहार में सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप