वॉक पर निकले व्यक्ति की गोलियों से भुनकर हत्या की

Murder Case

Murder Case

Share

Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में विश्वास नगर में आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक व्यक्ति की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुनील जैन के रूप में हुई है, जो बर्तन के व्यापारी था। रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के बाद घर लौटते समय 60 फुटा रोड पर दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने सुनील जैन से उनका नाम पूछा और नाम बताते ही पेट और सिर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

पीसीआर कॉल से मिली जानकारी

घटना के दौरान करीब 7-8 राउंड फायरिंग की गई। गोली लगने के तुरंत बाद सुनील जैन को उनके साथी मैक्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। सुनील जैन की दुकान 60 फुटा रोड पर “संजय जैन बर्तन” के नाम से है। परिवार का कहना है कि वह एक शांत और सज्जन व्यक्ति थे, जिनका किसी से कोई विवाद नहीं था। ऐसे व्यक्ति की हत्या से परिवार गहरे सदमे में है।

पुलिस को घटना की जानकारी पीसीआर कॉल के जरिए मिली। मौके पर पहुंची क्राइम टीम ने सबूत इकट्ठा किए और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

फिलहाल, पुलिस हत्या के पीछे की वजह तलाशने और आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हुई है या इसके पीछे कोई अन्य वजह है।

यह भी पढ़ें : SC ने ड्रग्स मामले में आरोपी को जमानत नहीं, नार्कोस-ब्रेकिंग बैड देखने की नसीहत दी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप