GDP : ‘5.4 फीसदी पर आ गई है’, जीडीपी ग्रोथ रेट पर बोले राहुल गांधी

Share

GDP : जीडीपी ग्रोथ रेट को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश के किसान मजदूर, मध्यमवर्ग और गरीब तरह-तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। खुदरा महंगाई दर बढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21 फीसदी पर पहुंच गई है।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4 फीसदी पर आ गई है। बात साफ है कि भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की नहीं कर सकती है, जबकि इसका फायदा कुछ गिने चुने लोगों को मिल रहा है. देश के किसान मजदूर, मध्यमवर्ग और गरीब तरह-तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। खुदरा महंगाई दर बढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21 फीसदी पर पहुंच गई है. पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस साल आलू और प्याज की कीमत में करीब 50 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इसके अलावा रुपया 84.50 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

‘कारों की बिक्री में हिस्सेदारी घटकर…’

उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी पहले से ही 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. पिछले 5 साल में मजदूरों, कर्मचारियों और छोटे व्यापारियों की आमदनी या तो ठहर गई है या फिर काफी कम हो गई है. आमदनी कम होने से मांग में भी कमी आई है। 10 लाख से कम कीमत वाली कारों की बिक्री में हिस्सेदारी घटकर 50 फीसदी से कम हो गई है, जो कि 2018-19 में 80 फीसदी थी।

राहुल गांधी ने कहा कि कुल घरों की बिक्री में इसकी हिस्सेदारी करीब 22 फीसदी रह गई है जो कि पिछले साल 38 फीसदी थी. इसके अलावा एफएमसीजी प्रोडक्ट की मांग पहले से ही कम होती जा रही है. कॉरपोरेट टैक्स का हिस्सा पिछले 10 साल में 7 फीसदी कम हुआ है जबकि इनकम टैक्स में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें : जयराम रमेश महंगाई पर बोले, “लोगों की सैलरी नहीं बढ़ रही और पीएम मोदी हाइप बनाने…”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप