जयराम रमेश महंगाई पर बोले, “लोगों की सैलरी नहीं बढ़ रही और पीएम मोदी हाइप बनाने…”

PM Modi

PM Modi

Share

PM Modi: कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जीडीपी के आकड़े बता रहे हैं कि देश के विकास में मंदी आई है और प्रधानमंत्री हाइप बनाने में लगे हुए हैं। साथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लोगों की सैलरी नहीं बढ़ रही है, सकल घरेलू उत्पाद के आकड़े परेशान करने वाले हैं।

आपको बता दें कि जयराम रमेश ने सोशल मीडियो X पर पोस्ट कर कहा कि जीडीपी विकास के आंकड़े अनुमान से कहीं अधिक खराब हैं। भारत में 5.4 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है और खपत में भी महज 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

पीएम मोदी जानबूझ कर

उन्होंने कहा कि देश में लोगों की सैलरी नहीं बढ़ने के कारण निवेश में गिरावट आ रही है। जीडीपी वृद्धी में तिमाही के आकड़ों के अनुसार प्राइवेट इन्वंस्टमेंट काफी धीमा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास की मंदी पर ध्यान देने की बजाए प्रचार और प्रसार में लगे हैं। लेबल डायनामिक्स ऑफ इंडिया स्टेट्स नामक एक नई रिपोर्ट के अनुसार भारत में काम करने वालों की सैलरी स्थिर बनी हुई है।

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह भी आरोप लगाया कि वह जानबूझ कर जीडीपी मंदी के आकड़ों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह आकड़े अनुमान से भी कहीं अधिक खराब हैं। आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण डेटा का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर समग्र वास्तविक वेतन में पिछले पांच सालों में 0.01 प्रतिशत पर ही रुकी हुई है।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचारों पर बोले होसबाले, “चिन्मय कृष्ण दास को रिहा…”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें