रणदीप सुरजेवाला के बयान पर भड़की बीजेपी, बोली- और कितना गिरोगे कांग्रेसियों ?

Randeep Surjewala

Randeep Surjewala

Share

Randeep Surjewala: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला के मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को लेकर दिए गए बयान पर सियासी पारा चढ़ गया है। उनके बयान पर बीजेपी पूरी तरह से हमलावर हो गई है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला, मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सुरजेवाला के बयान पर लिखा कि यह कांग्रेसी नेताओं की ‘नारी शक्ति’ के प्रति घृणित मानसिकता, विकृत बुद्धि बताते हैं। इसके साथ ही अग्रवाल ने कांग्रेस नेताओं द्वारा महिलाओं पर की गई टिपणियों की सूची सोशल मीडिया पर पेश कर दी है।

Randeep Surjewala के इस बयान पर मचा बवाल

हरियाणा के कैथल में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि  हम लोगों को विधायक और सांसद आप लोग इसलिए बनाते हैं ताकि जनता की आवाज संसद में उठा सकें। ‘कोई हेमा मालिनी तो है नहीं….. । कोई फ़िल्म स्टार तो हैं नहीं’। हम तो हेमा मालिनी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि धर्मेन्द्र के यहां शादी कर रखी है जो बहू हैं हमारी। ये लोग कोई फ़िल्म स्टार तो हो सकते हैं। लेकिन कोई मुझे या गुप्ता जी को इसीलिए आप सांसद-विधायक बनाते हैं ताकि हम लोग आपकी सेवा कर सकें।

Randeep Surjewala ने दी थी सफाई

बता दें, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी को लेकर हरियाणा के कैथल में आयोजित सभा में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि भाजपा आईटी सेल को काट-छांट, तोड़-मरोड़ और फर्जी-झूठी बातें फैलाने की  आदत हो गई है। ताकि वो हर दिन मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं व भारत के संविधान को खत्म करने की साजिश से देश का ध्यान भटका सके। पूरा वीडियो सुनिए – मैंने कहा ‘हम तो हेमा मालिनी जी का भी बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि वो धर्मेंद्र से शादी की है।’ मेरा बयान केवल इतना था कि सब अपने काम के दम पर बनते-बिगड़ते हैं, जनता सर्वोपरि है और चुनाव में उसे अपने विवेक का इस्तेमाल कर के चुनाव करना होता है। 

ये भी पढ़ें:- MP News: आचार संहिता में बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की शराब, ड्रग्स और नगदी की जब्त

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *