30 मार्च को Meerut में चुनावी हुंकार भरेंगे PM Modi, जयंत चौधरी भी साथ में रहेंगे मौजूद

pm modi jayant chaudhary
Share

PM Modi in Meerut: 19 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी। सात चरणों में होने वाले चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल जोरों शोरों जनता को साधने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में बीजपी को बढ़त दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को वेस्ट यूपी की सियासी राजधानी कहे जाने वाले मेरठ से का दौरा करेंगे।

PM Modi in Meerut: गठबंधन के बाद पहली बार मंच पर एकसाथ होंगे पीएम और जंयत चौधरी

इस दौरान पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह भी मंच पर मौजूद रहेंगे। बता दें कि गठबंधन होने के बाद पहली बार जयंत पीएम मोदी संग मंच साझा करेंगे। वहीं ख़बरे सामने आ रही हैं कि पीएम मोदी की दूसरी रैली मुरादाबाद मंडल में हो सकती है। यूपी में दो फेज में होने वाले चुनाव की सीटों को इस रैली के जरिए पीएम मोदी साधने की कोशिश करेंगे। इसी के साथ सीएम योगी भी बुधवार (27 मार्च) को मेरठ में हुंकार भरेंगे। वह मेरठ के साथ ही मथुरा और गाजियाबाद में प्रबुद्ध सम्मेलन करेंगे।

यूपी प्रवक्ता ने दी जानकारी

बीजेपी के वेस्ट यूपी के प्रवक्ता गजेंद्र शर्मा के पीएम मोदी की रैली की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली 30 मार्च को मेरठ में होगी। मोदी मेरठ में रैली में मेरठ और सहारनपुर मंडल तक की सीटों को साधेंगे। इसके अलावा पीएम की रैली मुरादाबाद मंडल में भी कराने का प्लान है। तारीख का ऐलान भी जल किया जाएगा। रैली रामपुर, मुरादाबाद कहीं भी हो सकती है। मेरठ में पल्लवपुरम के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के पीछे का मैदान फिलहाल रैली करना अभी तक तय है।’

ये भी पढ़ें- Prayagraj: महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने में जुटी योगी सरकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें