अलीगढ़ में CM योगी बोले…‘समाज को बांटने का जो काम उस समय मस्लिम लीग कर रही थी, वहीं…’

CM Yogi
CM Yogi : अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “1906 में भारत के विभाजन की नींव रखने वाली मुस्लिम लीग की स्थापना अलीगढ़ में ही हुई थी…अलीगढ़ ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया, लेकिन सांप्रदायिक आधार पर समाज को बांटने के उनके इरादे सफल हो गए…जो काम उस समय मुस्लिम लीग कर रही थी, वही काम अब समाजवादी पार्टी कर रही है…उनके इरादों को सफल नहीं होने देना चाहिए।”
CM योगी ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में हर वर्ग और समुदाय को लाभ पहुंचाने का काम हो रहा है। देश और प्रदेश दोनों प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाजन के समय सत्ता में बैठे लोग जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।
CM योगी ने कहा 2017 से पहले का उत्तर प्रदेश याद कीजिए जहां दंगे होते थे, कर्फ्यू लगता था, और बहन-बेटियों की सुरक्षा खतरे में रहती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय गरीबों के हक छीनने का काम किया जाता था। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक नए भारत की ओर बढ़ रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि आज बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ हर गांव, गरीब, और किसान को समान रूप से दिया जा रहा है। देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और आतंकवाद का खात्मा हो चुका है।
ये भी पढ़ें: ‘PM मोदी 1 लाख करोड़ रुपए की जमीन अपने मित्र अडानी को देना चाहते थे…’, महाराष्ट्र में बोले राहुल गांधी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप