Threat : ‘अयोध्या की नींव हिला…’ पन्नू ने वीडियो जारी करके राम मंदिर को दी धमकी

Share

Threat : राम मंदिर को धमकी मिली है। यह धमकी पन्नू ने एक वीडियो जारी करके दी। इस वीडियो में कहा है कि 16 व 17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी। हिंदुत्व विचारधारा के स्थली अयोध्या को हिला देंगे। इस धमकी के बाद पुलिस राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।

जानकारी के लिए बता दें कि जो वीडियो जारी हुआ है। इस वीडियो में नरेंद्र मोदी को पूजा करते हुए दिखाया गया है। इसके बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ब्रैम्पटन में रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो की बात करें तो राम मंदिर को धमकी दी गई है। इसके साथ ही हिंदू धार्मिक स्थलों को धमकी दी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो में कहा गया कि हम हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे। इस वीडियो में कनाडा में रहने वाले भारतीयों को भी धमकी दी गई है, जो हिन्दू मंदिर पर खालिस्तानी हमले हो रहे हैं। बता दें कि पन्नू लगातार भारत के खिलाफ ऐसे वीडियो बनाता रहता है। वह कनाडा में भारत के खिलाफ खानिस्तानियों को उकसाता है।

पहले से देता आया है धमकी

भारत को पन्नू धमकियां देता रहता है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कहा था कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर एअर इंडिया की फ्लाइट पर हमला हो सकता है। इस धमकी अतंराष्ट्रीय यात्रियों को चेतावनी दी गई थी।

यह भी पढ़ें : बीजेपी पर लगा आरोप, ईसाई घरों में इस्लाम के खिलाफ बट रहे पर्चे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप