बीजेपी पर लगा आरोप, ईसाई घरों में इस्लाम के खिलाफ बट रहे पर्चे
Kerala News: केरल में इस्लाम के खिलाफ वोट करने के लिए पर्चे बांटने का बीजेपी पर आरोप लगाए जा रहा है। ये पर्चा त्रिशूर अल्पसंख्यक मोर्चा की निगरानी में जारी किया गया है। जिससे बीजेपी ने साफ इनकार किया है।
यह आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस्लाम के खिलाफ वोट करने के लिए घरों में पर्चे बांटे हैं। पर्चे बीजेपी के नेतृत्व में निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले ईसाई घरों में बांटे गए हैं। इन परेचों में लिखा है कि इस्लाम के बढ़ने से ईसाई धर्म के लोगों को नुकसान होगा। साथ ही बीजेपी को वोट देने के लिए कहा गया है। हालांकि, बीजेपी ने इस आरोप को एक सिरे से खारिज किया है।
राजनीतिक घमासान
विपक्षी दलों ने पर्चों के बांटे जाने को साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना बताया है। इस मामले को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। बीजेपी ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा है कि साजिश के तहत उन पर गलत आरोप लगाए गए हैं। सीथ ही बीजेपी ने यह भी कहा कि ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे।
बीजेपी पर आरोप है कि पलक्कड़ और चेलक्कारा इस्लाम के खिलाफ पर्चे बांट रही है। विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि इस मामले के बारे में सबसे पहले चुनाव आयोग को सूचित किया जाना चाहिए। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इन पर्चों के जरिए चुनाव आयोग को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : ओवैसी पर भड़के फडणवीस, कहा “जिन रजाकारों ने हमारे परिवारों को तहस-नहस किया, वो किस मुंह…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप