पंजाब में 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता पंदरवाड़ा, तैयारियां पूरी : डॉ. रवजोत सिंह

Campaign in Punjab
Share

Campaign in Punjab : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार शहरवासियों को साफ-सुथरा वातावरण मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में स्वच्छता पंदरवाड़ा मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि स्वच्छता पंदरवाड़ा 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मनाया जाएगा।

डॉ. रवजोत सिंह ने शहरी स्थानीय इकाइयों के सेनिटरी इंस्पेक्टरों और चीफ सेनिटरी इंस्पेक्टरों के साथ राज्य में सफाई व्यवस्था को सही ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि, “आप सभी हमारे परिवार का हिस्सा हैं और हमें सभी को आपसी सहयोग के साथ काम करने की ज़रूरत है।”

कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वे राज्य को साफ-सुथरा और रंगला पंजाब बनाना चाहते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक स्वच्छता पंदरवाड़ा में अधिक से अधिक सहयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने की ज़िम्मेदारी आपके कंधों पर है। इस काम के लिए पूरा स्थानीय सरकारों विभाग और फील्ड में म्यूनिसिपल कमिश्नरों तथा अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों और कार्य साधक अधिकारियों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसी भी मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों की भागीदारी भी आवश्यक है। इसलिए स्वच्छता पंदरवाड़ा मुहिम में जहां गैर सरकारी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, वहीं लोगों से भी अपील की जाएगी कि स्वच्छता पंदरवाड़ा में अपने आसपास को साफ रखने के लिए सरकार का सहयोग करें।

पीएम आईडीसी के सीईओ दीप्ति उप्पल ने कहा कि स्वच्छता पंदरवाड़ा का उद्देश्य दीवाली के मौके पर सारी शहरी स्थानीय इकाइयों को साफ-सुथरा बनाना है। इसके लिए उन्होंने मीटिंग में उपस्थित सेनिटरी इंस्पेक्टर और चीफ सेनिटरी इंस्पेक्टरों को स्वच्छता पंदरवाड़ा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक गुरप्रीत सिंह खैहिरा ने कहा कि साफ-सफाई का काम लगन और पूरी मेहनत के साथ किया जाए।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : Candidate List : शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, जानें किसे दिया टिकट ?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप