Chhattisgarh News: सूरजपुर दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Share

Chhattisgarh News: सूरजपुर में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू और उसके साथियों को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।

कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू

13 अक्टूबर की रात को शुरू हुई इस दिल दहला देने वाली घटना का सिलसिला तब शुरू हुआ जब प्रधान आरक्षक के घर में खून के निशान मिलने से अनहोनी की आशंका हुई। जांच में पता चला कि उनकी पत्नी और बेटी को बेरहमी से मार दिया गया है। अपराधी कुलदीप साहू पहले से ही एक कुख्यात अपराधी था, जिसने पुलिसकर्मियों पर हमला करने से लेकर, प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या तक, कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया।

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया। आखिरकार, 15 अक्टूबर को आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस ने गढ़वा, झारखंड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसने अपने साथियों आर्यन विश्वकर्मा, चन्द्रकांत चौधरी, और रिंकू सिंह के साथ मिलकर हत्या को अंजाम देने की बात कबूल की है। इससे पहले, कुलदीप साहू ने आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर भी खौलते तेल से हमला किया था। कुलदीप साहू और उसके साथी पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उन्हें दबोच ही लिया। पुलिस के मुताबिक, कुलदीप साहू ने पुलिसकर्मियों से बदला लेने और उनके खिलाफ गुस्से के चलते इस घिनौनी साजिश को अंजाम दिया। मामले की जांच अभी भी जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : Sambhal News: हाई कोर्ट के आदेश पर खाली किए जाएंगे अवैध रूप से बनाए 80 मकान, कार्रवाई से मचा हड़कंप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप