
Theft in a Temple : छपरा शहर में मंदिर में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल चोर ने चोरी से पहले मंदिर में जो किया उससे स्थानीय लोग उसके बारे में तरह तरह की अवधारणाएं बनाए हुए हैं. फिलहाल मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है.
बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर का मामला
बता दें कि शहर में भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज रतनपुरा मोहल्ला स्थित बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर का यह मामला है. यहां मंदिर में स्थापित शिवलिंग के नाग को एक चोर ने चोरी कर लिया. घटना सीसीटीवी में कैट हो गई. इसमे चोर जब मंदिर में प्रवेश कर शिवलिंग के पास पहुंचता है तो ह चारों ओर देखता है कि उसे कोई देख तो नहीं रहा. इसके बाद वह शिवलिंग को प्रणाम करता है. इसके बाद शिवलिंग के पास बैठकर भी सिर झुकाकर शिवलिंग को प्रणाम करता है और फिर शिवलिंग पर रखा तांबे का नाग उठा लेता है.
लोगों में तरह-तरह की चर्चा
चोर नाग को अपने कपड़ों में छिपाता है और मंदिर से निकल जाता है. इस घटना में चोर का चेहरा भी साफ नजर आ रहा है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. अब लोगों में चर्चा है कि चोर जरूरतमंद था उसे कोई रास्ता न सूझा होगा. वहीं लोग कह रहे हैं कि वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे वो अपने इस कुकृत्य से पहले भगवान से माफी मांग रहा है. लोगों को उस पर दया आ रही है. वहीं अब चोर की तलाश की जा रही है.
रिपोर्टः मनीष श्रीवास्तव, संवाददाता, छपरा, बिहार
यह भी पढ़ें : Pura Girinatha : इंडोनेशिया में बना भगवान शिव का पुरा गिरिनाथा हिंदू मंदिर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप