PM Modi : पीएम मोदी पैरालंपिक के खिलाड़ियों से करेंगे मुलाकात, कुल 29 मेडल

Share

PM Modi : आज पीएम मोदी पैरालंपिक के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री बातचीत करेंगे। कुल पदकों की बात करें तो 9 सिल्वर भारत के खाते में आए हैं। 13 बॉन्ज मेडल भारत को हासिल हुए हैं। पेरिस पैरालंपिक के खिलाड़ी होटल के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी खिलाड़ियों से उनके अनुभव के बारे में बात करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि जब पैरालंपिक समाप्त हो गया था। उस समय पीएम मोदी ब्रुनेई की यात्रा पर थे। ब्रुनेई की यात्रा से समय निकालकर उन्होंने खिलाड़ियों को फोन किया था और पीएम ने बधाई दी थी। पेरिस पैरालंपिक के मेडल की बात करें तो 29 मेडल भारत को हासिल हुए। पिछले शुक्रवार की बात करें तो पीएम ने रविंदर सिंह, कपिल परमार, प्रणव सूरमा, सचिन से बात की।

इस पेरिस पैरालंपिक की बात करें तो भारत की झोली में 7 गोल्ड आए हैं। कुल पदकों की बात करें तो 9 सिल्वर भारत के खाते में आए हैं। 13 बॉन्ज मेडल भारत को हासिल हुए हैं। ऐसे करते हुए 29 पदकों पर भारत ने कब्जा किया। इसका मतलब है कि इस पेरिस पैरालंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने का भी ऐलान हुआ। गोल्ड मेडल विजेताओं की बात करें तो 75 लाख रुपए दिए जाएंगे। ब्रॉन्ज मेडल की बात करें तो 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। ब्रॉन्ज मेडल की बात करें तो 30 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Delhi : बस मार्शल की बहाली को लेकर दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने LG विनय कुमार सक्सेना को लिखा पत्र

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप