Kangana Ranaut: ‘किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्याएं…’ इंटरव्यू में बोली कंगना रनौत

Kangana Ranaut: 'किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्याएं...' इंटरव्यू में बोली कंगना रनौत

Share

Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. वह अक्सर कांग्रेस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशना साधते भी नजर आई है, हाल ही में उन्होंने किसान आंदोलन पर निशाना साधा है.

पंजाब बांग्लादेश बन जाता- कंगना रनौत

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ‘किसान आंदोलन के दौरान उपद्रवी हिंसा हुई. वहां रेप और हत्याएं भी हुई थीं. वो तो केद्र सरकार ने कृषि बिलों को वापस ले लिया नहीं तो इन लोगों की काफी लंबी प्लानिंग थी. ये देश में कुछ भी कर सकते थे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो ये लोग पंजाब को बांग्लादेश बना देते. किसान आंदोलन के नाम पर जो हो रहा था, वो देश से छिपा नहीं है. आंदोलन के दौरान लोगों को मारकर लाशों को लटकाया जा रहा था. जैसे ही सरकार ने बिल को वापस लिया तो ये सारे उपद्रवी चौंक गए.’

कोलकाता रेप पर कही ये बात

इंटरव्यू के दौरान कोलकाता मामले पर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कंगना ने कहा, ‘हमेशा मेरे लिए महिलाओं की सुरक्षा चिंता का विषय रही है. महिला सुरक्षा के लिए मैं बेहद गंभीर हूं और महिलाओं के समर्थन में अपनी आवाज को बुलंद करती रही हूं. आमिर खान के शो ‘सत्यमेव जयते’ में भी मैंने आइटम नंबर्स का विरोध किया था.’

विपक्ष ने कार्रवाई की मांग की

वहीं विपक्ष ने कंगना के इस बयान पर हमला बोला है. पंजाब के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका ने कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज करने और और एनएसए के तहत एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने पंजाब के सीएम से अपील करते हुए कहा कि कंगना ने पंजाब और किसानों को बदनाम किया है. उन्हें डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Ladakh: केंद्र सरकार लद्दाख में बनाएगी 5 नए जिले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप