Ladakh: केंद्र सरकार लद्दाख में बनाएगी 5 नए जिले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

Ladakh: केंद्र सरकार लद्दाख में बनाएगी 5 नए जिले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

Share

Ladakh: केंद्र सरकार ने सोमवार (26 अगस्त) को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का ऐलान किया है. जिनमें जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग शामिल हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पीएम मोदी के नेतृत्व में एक विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के दृष्टिकोण के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है. नए जिले, अर्थात् ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग, हर कोने में शासन को मजबूत करके लोगों को मिलने वाले लाभों को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

2019 में जम्मू-कश्मीर से अलग हुआ था लद्दाख

बता दें कि साल 2019 में लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग करके एक नया केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था. उस समय लद्दाख में केवल 2 जिले लेह और कारगिल थे. वहीं, केंद्र सरकार ने सोमवार को लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का ऐलान किया है, जिसमें जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग) शामिल है.

Ladakh: पीएम मोदी ने कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर प्रशासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है. जास्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग पर अब अधिक ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिससे सेवाएं और अवसर लोगों के और भी करीब आएंगे. वहां के लोगों को बधाई.

ये भी पढ़ें- BJP Candidates List: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP दोबारा जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *