BJP Candidates List: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP दोबारा जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट

BJP Candidates List: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP दोबारा जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट

Share

BJP Candidates List: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार सुबह 44 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद पार्टी की ओर से जानकारी दी गई कि उन्होंने लिस्ट को वापस ले लिया है. बीजेपी की ओर से बताया गया कि कुछ और अपडेट के साथ इस लिस्ट को जारी किया जा सकता है.

जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक जारी है, इसलिए कुछ बदलावों के बाद दोबारा प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह समेत कई नेताओं को टिकट नहीं दिया था.

पहले चरण में इन सीटों पर होगा मतदान

जम्मू कश्मीर में होने वाला विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवाड़ा, बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़,पैड डेर, नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल में वोट डाले जाएंगे.़

दूसरे चरण में इन सीटों पर डाले जाएंगे वोट

इसके अलाव विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन जिलों में मतदान किए जाएंगे उनमें कंगन (एसटी), गांदरबल ,हजरतबल ,खानयार ,हब्बाकदल ,लाल चौक ,चन्नपोरा ,जदीबल ,ईदगाह ,सेंट्रल शाल्टेंग ,बडगाम, बीरवाह ,खानसाहिब ,चरार,ए,शरीफ ,चदूरा ,गुलाबगढ़ (एसटी) ,रियासी ,श्री माता वैष्णो देवी ,कालाकोट,सुंदरबनी ,नौशेरा ,राजौरी (एसटी) ,बुद्धल (एसटी), ,थन्नामंडी (एसटी) ,सुरनकोट (एसटी) ,पुंछ हवेली ,मेंढर (एसटी) जिले शामिल है.

तीसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान

वहीं राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश के करनाह ,त्रेहगाम ,कुपवाड़ा ,लोलाब ,हंदवाड़ा ,लंगेट ,सोपोर ,रफियाबाद ,उरी ,बारामूला ,गुलमर्ग ,वागूरा,क्रीरी ,पट्टन, सोनावारी ,बांदीपोरा ,गुरेज (एसटी) ,उधमपुर पश्चिम ,उधमपुर पूर्व ,चेनानी ,रामनगर (एससी) ,बनी ,बिलावर ,बसोहली ,जसरोटा ,कठुआ (एससी) ,हीरानगर ,रामगढ़ जिले में मतदान किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- UP News: CM योगी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *