UP News: CM योगी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई

UP News: CM योगी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई

Share

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय मथुरा दौरे के दूसरे दिन सोमवार सुबह 9:45 बजे श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे. भगवान श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव पर सीएम योगी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की.वहीं मंदिर प्रबंधन ने प्रसादी पटका पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने योग माया मंदिर और भागवत भवन में राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना की.

दर्शन के बाद सीएम ने श्रद्धालुओं को किया संबोधित

वहीं सीएम योगी ने दर्शन के बाद यहां श्रद्धालुओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व है. 5251 वर्ष पूर्व श्रीहरि भगवान श्री विष्णु के पूर्ण अवतार के रूप में इसी स्थान पर लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण ने मां देवकी और वासुदेव के सुपुत्र के रूप में अवतरित होकर धर्म सत्य और न्याय की स्थापना का कार्य किया.

UP News: प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की दी बधाई

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टी की बधाई देता हूं और प्रभु से सुख-समृद्धि की कामना करता हूं. प्रभु से कामना करता हूं कि आपको इतनी शक्ति दें कि आपका व्यक्तिगत जीवन, पारिवारिक जीवन और सामाजिक जीवन मंगलमय हो और आप सभी मिलकर विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करने के लिए तैयार हो सकें.”

ये भी पढ़ें- BJP Candidates List: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *