Delhi NCRबड़ी ख़बर

Delhi Accident: दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे 5 लोगों को रौंदा, 3 की मौत

Delhi Accident: राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सोमवार 26 अगस्त को सुबह करीब 5.30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल आज सुबह एक ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे 5 बेघर लोगों को रौंद दिया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Delhi Accident: मामले की जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि इस भीषण सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों और घायलों की पहचान की जा रही है. पुलिस की टीमें ट्रक चालक की तलाश में जुटी हैं

ये भी पढ़ें- Weather Update: जन्माष्टमी पर इन राज्यों में होगी तेज बारिश, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप



Related Articles

Back to top button