Weather Update: जन्माष्टमी पर इन राज्यों में होगी तेज बारिश, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Weather Update: जन्माष्टमी पर इन राज्यों में होगी तेज बारिश, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Share

Weather Update: उत्तर भा्रत समेत देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी दिल्ली से लेकर पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. इस बीच सोमवार को भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज बारिश हो सकती है. दिल्ली के अलावा दक्षिण और मध्य राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी कोंकण और गोवा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से भारी बारिश होने के आसार है.

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम ?

IMD ने, सोमवार को राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक चलने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकती है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में 26 और 27 अगस्त को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

बिहार के इन जिलों में अलर्ट

वहीं अगर बात करें बिहार की तो राजधानी पटना में राज्य के कई जिलों में मानसून कमजोर पड़ती नजर आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी के आसपास के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही बने रहने के साथ रात को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों समस्तीपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद , गया और नवादा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: जन्माष्टमी पर कैसा रहेगा यूपी का हाल? 

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 27 अगस्त तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में हल्की और भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 26 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज राज्ये के बांदा, चित्रकूट, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है.

ये भी पढ़ें- Desk Work Tips: देर तक बैठने से होने लगता है कमर दर्द, तो अपनाएं ये उपाय

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *