Delhi NCR Rain: दिल्ली NCR में गुरूवार सुबह बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत…

दिल्ली NCR में गुरूवार सुबह बदला मौसम का मिजाज
Delhi NCR Rain: गुरूवार सुबह उमस से परेशान दिल्ली और उसके आस पास रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर लाई, तेज़ हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश को इस सीजन की पहली मानसूनी बारिश माना जा रहा है । कई जगह तेज बारिश के चलते होर्डिंग उड़ गई या फिर गिर गई। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। सुबह करीब 8 बजे के बाद आई तेज हवाओं के साथ झमाझम हुई बारिश ने पारा गिराया और ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहाना हो गया ।
Delhi NCR Rain: क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विभाग (IMD) ने आज, 27 जून को इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 28 और 29 जून को मध्यम जबकि 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना है. 1 और 2 जुलाई को गरज के साथ बारिश होगी. जबकि आज यानी 27 जून को आसमान में बादलों के डेरे के बीच हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी ।
यह भी पढ़ें- सैम पित्रोदा को फिर बनाया गया इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप