Weather Updates: बारिश से कम हुआ प्रचंड गर्मी का सितम, दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में गिरा तापमान

Weather Updates: बारिश से कम हुआ प्रचंड गर्मी का सितम, दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में गिरा तापमान
Weather Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों समेत उत्तर भारत में कई स्थानों पर शुक्रवार को शुक्रवार आंधी तुफान के साथ छिटपुट बारिश होने के कारण भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तक हल्की बारिश हो सकती है.
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बीते दिन शुक्रवार को तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई. जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आई. राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान चार डिग्री कम 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार और रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
भीषण गर्मी से पूरे उत्तर भारत को मिली राहत
IMD के मुताबिक, बीते 24 घंटे में उत्तर भारत को जानलेवा गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कई जगहों, दक्षिण उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, उत्तरी मध्य प्रदेश, हरियाणा-दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री दर्ज किया गया.
Weather Updates: इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके कारण अगले पांच दिनों में भीतर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में गरज और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही यूपी और राजस्थान में भी तेज हवाओं के बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Aligarh: थाने में बजा डीजे, दबंगों ने किया डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप